बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर 4 मार्च से टी-20 सीरीज खेलनी है। सीरीज के सभी 3 मैच सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 6 मार्च और आखिरी मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 साल 2007 में खेला गया था। दोनों टीम के बीच 13 मैच खेले गए हैं। 4 मुकाबलों में बांग्लादेश को जीत मिली है और 9 मैच में श्रीलंका ने अपने नाम किया है। बांग्लादेश में दोनों टीम के बीच 5 टी-20 मैच खेले गए हैं। 4 मैच श्रीलंका ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है। ऐसे में श्रीलंका का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहा है।
इन बल्लेबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 मैच में 37.50 की औसत और 147.78 की स्ट्राइक रेट से 300 रन निकले हैं। महमूदुल्लाह (298) दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 मैच में 145.23 की स्ट्राइक रेट से 366 रन निकले हैं। कुसल मेंडिस ने 5 मैच में 167.33 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है शानदार
श्रीलंका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। उन्होंने 6 मैच में 14.63 की शानदार औसत के साथ 11 विकेट झटके हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में कोई भी गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 12-12 विकेट झटके हैं। रहमान का औसत 23.00 और शाकिब का औसत 15.66 का रहा है।
बांग्लादेश नहीं जीत पाई एक भी सीरीज
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 4 टी-20 सीरीज खेली गई है। 3 सीरीज श्रीलंका ने जीती है और 1 सीरीज ड्रॉ रही है। दोनों के बीच पहली सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी, जिसे श्रीलंका ने 1-0 से अपने नाम किया था। 2013-14 में खेली गई सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से जीता था। साल 2017 की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। आखिरी बार साल 2017-18 में दोनों टीम की भिड़ंत हुई जिसे श्रीलंका ने 2-0 से जीता।