भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, चरित असलंका करेंगे कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने चरित असलंका को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व वाली 16 सदस्यीय टीम में दिनेश चांदीमल, कुसल जनित परेरा जैसे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है दूसरी तरफ एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा अपनी जगह नहीं बना सके हैं। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
हसरंगा की जगह असलंका को बनाया गया कप्तान
टी-20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वनिंदु हसरंगा ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब SLC ने असलंका को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टी-20 मैचों में टीम की अगुआई की थी। उस समय हसरंगा को निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि असलंका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 126.76 की स्ट्राइक रेट से 1,061 रन बनाए हैं।
लंका प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
चामिंडू विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो को टीम में जगह मिली है, जबकि सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मधुशंका को बाहर होना पड़ा है। हाल ही में संपन्न हुई लंका प्रीमियर लीग में अविष्का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी थे। उन्होंने 10 पारियों में 37.40 की औसत से 374 रन बनाए थे। गेंदबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा ने लीग में 8 मैचों में 13 विकेट लिए थे।
ऐसी है श्रीलंका की टी-20 टीम
श्रीलंकाई टीम: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंता चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
27 जुलाई को पहले टी-20 के बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी तरह वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाने तय किए गए हैं। ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।