वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ी, टी-20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका का खराब रहा था प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अब वनिंदु हसरंगा ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने 10 टी-20 मैचों में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी, जिसमें से टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की थी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भी आधिकारिक तौर पर हसरंगा की कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
बतौर खिलाड़ी हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा- हसरंगा
हसरंगा ने SLC को लिखे अपने त्यागपत्र में लिखा, "एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम का समर्थन करता रहूंगा।"
बतौर कप्तान उनकी गेंदबाजी अच्छी रही थी। उन्होंने 10 मैचों में 13.68 की औसत और 6.61 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट चटकाए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 19.57 की औसत के साथ 137 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में पहले दौर से बाहर हुई थी श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम को टी-20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-D में रखा गया था।
हसरंगा के नेतृत्व में टीम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपने शुरुआती 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद नेपाल क्रिकेट टीम के विरुद्ध होने वाला उसका तीसरा मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
अपने चौथे मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया था, लेकिन वह सुपर-8 में नहीं पहुंच सकी थी।
आंकड़े
शानदार रहा है हसरंगा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
हसरंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रहे हैं।
वह 68 मैचों में 15.43 की औसत से 110 विकेट लेकर 20 ओवरों के क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनकी इकॉनमी रेट भी 7 से कम (6.84) रही है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 14.88 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
सीरीज
भारत के खिलाफ सीरीज में नजर आएगा श्रीलंका का नया कप्तान
श्रीलंकाई टीम को अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की मेजबानी करनी है। 26 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की सीरीज में श्रीलंका का नया कप्तान नजर आएगा।
बता दें कि सीरीज के दूसरे और टी-20 मैच क्रमशः 27 और 29 जुलाई को होंगे।
पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इसके बाद 1, 4 और 7 अगस्त को वनडे सीरीज के मैच खेले जाएंगे।