बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, चोटिल पथुम निसांका हुए बाहर
श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर 4 मार्च से टी-20 सीरीज खेलनी है। 3 मैचों की इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान किया गया है। वनिंदू हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने मजबूत टीम का चुनाव किया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज पथुम निसांका चोट के कारण इस सीरीज में नहीं चुने गए हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। आइए टीम के बारे में जानते हैं।
शुरुआती 2 टी-20 में नहीं खेल पाएंगे हसरंगा
हसरंगा सीरीज के शुरुआती 2 टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 में अम्पायर से बहस की थी, जिसके बाद ICC ने उन पर ये करवाई की थी। हसरंगा की गैरमौजूदगी में चरित असलंका कार्यवाहक कप्तान होंगे। वह 9 मार्च को होने वाले सीरीज के आखिरी टी-20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
श्रीलंका ने चुनी है मजबूत टीम
श्रीलंकाई टीम में लगभग सभी वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। टीम में अनुभवी मैथ्यूज भी शामिल हैं। 34 वर्षीय वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना पिछला टी-20 फरवरी 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह हसरंगा की गैरमौजूदगी में टीम के साथ कवर के तौर पर जुड़ेंगे। 17 सदस्यीय टीम में अकिला और तीक्षाना के रूप में विशेषज्ञ स्पिनर मौजूद हैं।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है श्रीलंकाई टीम
4 मार्च को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ सीरीज की शुरुआत होंगी। इसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20 क्रमशः 6 और 9 मार्च को इसी मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंकाई टीम: वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, महीश तीक्षाना, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे और दिलशान मदुशंका।
श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। पिछली 6 भिड़ंत में से 4 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 2 में शिकस्त झेली है। बांग्लादेश ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 4 मैच हारे हैं, जबकि 1 में जीत दर्ज की है।