श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: जीत के करीब पहुंची श्रीलंका, ऐसा रहा चौथा दिन
गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका जीत के करीब पहुंच गई है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 296 रनों की दरकार है, जबकि उसके सिर्फ चार विकेट सुरक्षित हैं। चौथे दिन के स्टम्प्स तक जोशुआ डा सिल्वा (15*) और नक्रमाह बोनर (18*) नाबाद बल्लेबाज हैं। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर हासिल की 156 रनों की बढ़त
कल के स्कोर 224/9 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज सिर्फ छह रन जोड़कर 230 के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर कैरेबियाई टीम 156 रनों के बड़े अंतर से पिछड़ गई। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका ने 39 के स्कोर तक पथुम निसानका (3) और ओशादा फर्नांडो (14) के विकेट खो दिए। यहां से कप्तान करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज ने जमकर बल्लेबाजी की और लंच तक स्कोर 84/2 तक पंहुचा दिया।
करुणारत्ने और मैथ्यूज ने लगाए अर्धशतक
पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले करुणारत्ने ने दूसरी पारी में भी उम्दा बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। 83 रनों की पारी खेलने वाले करुणारत्ने का दूसरे छोर से अनुभवी मैथ्यूज का अच्छा साथ मिला। मैथ्यूज ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली। करुणारत्ने और मैथ्यूज ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया। श्रीलंका ने 191/4 के स्कोर पर पारी घोषित की।
लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं करुणारत्ने
शानदार फॉर्म में चल रहे करुणारत्ने ने पिछले छह पारियों में क्रमशः 75 बनाम वेस्टइंडीज, 244 बनाम बांग्लादेश, 118 बनाम बांग्लादेश, 66 बनाम बांग्लादेश, 147 बनाम वेस्टइंडीज और 83 बनाम वेस्टइंडीज के स्कोर बनाए हैं।
दूसरी पारी में लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज के सामने श्रीलंका ने जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया और 18 के टीम स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए। इस बीच आउट होने वाला कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। हालांकि, जोशुआ डा सिल्वा (15*) और नक्रमाह बोनर (18*) ने 34 रनों की साझेदारी करके टीम की हार को पांचवे दिन में टालने में सफल रहे हैं।
श्रीलंकाई स्पिनर्स ने किया कमाल
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस दूसरी पारी में सबसे सफल श्रीलंकाई गेंदबाज रहे। उन्होंने अब तक 17 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट ले लिए हैं। वहीं दूसरे छोर से बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने अच्छा साथ निभाया है और अब तक 18 रन देकर दो विकेट झटके हैं। दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में अब तक सभी 25.3 ओवर स्पिन गेंदबाजों से करवाए हैं और सफलता भी हासिल की है।