श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: कप्तान करुणारत्ने ने लगाया शानदार शतक, ऐसा रहा पहला दिन
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की है। पहले दिन के स्टम्प्स तक श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने के नाबाद शतक की मदद से 267/3 का स्कोर बना लिया है। दिन के खेल की समाप्ति तक करुणारत्ने (132*) और धनंजय डी सिल्वा (56*) क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
करुणारत्ने और निसानका ने की शतकीय साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान करुणारत्ने और पथुम निसानका की सलामी जोड़ी ने श्रीलंका को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के नाम था, जिन्होंने 2010 में 104 रन जोड़े थे। इस बीच युवा निसानका ने 56 रनों की पारी खेली।
गाले स्टेडियम में लगातार दो पारियों में दो शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने करुणारत्ने
कप्तान करुणारत्ने ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की कठिन परीक्षा ली और अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया। करुणारत्ने गाले स्टेडियम में लगातार दो टेस्ट पारियों में दो शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने इस मैदान पर अपनी पिछली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में 122 रन बनाए थे। करुणारत्ने ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 13 चौकों की मदद से 132 रन बना लिए हैं।
फिलहाल 2021 में तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज बने करुणारत्ने
शानदार फॉर्म में चल रहे करुणारत्ने इस साल टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (706) को पीछे छोड़ दिया है। 2021 में अब तक छह टेस्ट की 10 पारियों में 756 रन बना लिए हैं। पिछले पांच पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 75 बनाम वेस्टइंडीज, 244 बनाम बांग्लादेश, 118 बनाम बांग्लादेश, 66 बनाम बांग्लादेश और 132* बनाम वेस्टइंडीज है।
निसानका और धनंजय ने लगाए अर्धशतक
युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने सात चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वहीं धनंजय डी सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर का नौवां अर्धशतक लगा लिया है और फिलहाल पांच चौकों की मदद से 56 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। इनके अलावा ओशादा फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज कुछ कमाल नहीं कर सके और तीन-तीन रन बनाकर आउट हुए।
रोस्टन चेज ने लिए सर्वाधिक दो विकेट
वेस्टइंडीज से रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 42 रन देकर दो विकेट ले लिए हैं। चेज के अलावा शैनन गेब्रियल ने एक विकेट हासिल किया। वहीं अन्य कैरेबियाई गेंदबाज विकेट नहीं ले सके।