पहला टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका पर मंडराया हार का खतरा, ऐसा रहा चौथा दिन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है। चौथे दिन स्टंप के समय पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 48 रन बना लिए थे। इमाम उल हक 25 रन और बाबर आजम 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला है। आइए पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान की जीत लगभग तय, चमत्कार ही टाल सकता है श्रीलंका की हार
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की जीत लगभग तय नजर आ रही है। पाकिस्तान को जीत के लिए आसान लक्ष्य मिला है, जबकि अब भी पूरे एक दिन का खेल शेष है। श्रीलंका ने पहली पारी में 312 बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 149 रनों की बढ़त हासिल की थी। इससे बाद दूसरी पारी में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 279 रन बनाए।
पाकिस्तानियों ने मैच में पकड़े कुल 18 कैच
29 साल में पहली बार पाकिस्तान ने एक टेस्ट मैच में 18 कैच पकड़े हैं। आखिरी बार टीम ने वर्ष 1994 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑकलैंड में इतने कैच पकड़े थे। यह प्रदर्शन टीम की शानदार फील्डिंग को दर्शाता है।
चौथे दिन दूसरी पारी में ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका ने चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (20) खाते में 14 रन जोड़कर आउट हो गए। दूसरे नाबाद बल्लेबाज निशान मदुष्का ने शानदार अर्धशतक जमाया। हालांकि, इसके बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। एंजेलो मैथ्यूज (7), कुशल मेंडिस (18), सदीरा समरविक्रमा (11) और दिनेश चंदीमल (28) जल्दी आउट हो गए। इस बीच रमेश मेंडिस ने 42 रन बनाए।
धनंजय डी सिल्वा ने जमाया टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने अपनी शानदार फॉर्म जो जारी रखते हुए दूसरी पारी में भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक जमाया। इससे पूर्व उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक (122) जमाया था। दूसरी पारी में उन्होंने 69.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 82 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
मदुष्का ने लगाया टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मदुष्का ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने करुणारत्ने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। उन्होंने 45.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। मदुष्का के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह पहला ही अर्धशतक रहा। वह अब तक 4 टेस्ट मैचों में 58 की औसत से 348 रन बना चुके हैं।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को दूसरी पारी में औसत स्कोर पर ही समेट दिया। टीम की ओर से अबरार अहमद और नोमान अली ने 3-3 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी ने दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में अर्धशतकीय जमाने वाले आघा सलमान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए।