श्रीलंका बनाम भारत: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई से टी-20 सीरीज शुरू होगी। 3 मैचों की सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी चरित असलंका करेंगे, जबकि भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से संन्यास लेने के बाद युवा बल्लेबाजों के पास खुद को स्थापित करने का मौका होगा। इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 में सूर्यकुमार को मिली कप्तानी, गिल बने उपकप्तान
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या की मौजूदगी के बावजूद सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि सूर्यकुमार अब तक 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 5 में भारत जीता है और 2 में शिकस्त झेली है। वहीं, गिल के नेतृत्व में हाल ही में भारत ने जिम्बाब्वे में 4-1 से टी-20 सीरीज जीती थी।
रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर को मिली टीम में जगह
रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर भी टी-20 सीरीज के लिए चुने गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था। श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
गौतम गंभीर करेंगे अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू
इस दौरे के साथ ही गौतम गंभीर का भारत के कोच के रूप में कार्यकाल शुरू हो जाएगा। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जो टी-20 विश्व कप 2024 तक इस भूमिका में थे। गंभीर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। उनके साथ अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट सहायक कोच होंगे। गंभीर ने श्रीलंका की उड़ान भरने से पहले सहायक कोच की जानकारी दी थी।
27 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
27 जुलाई को पहले टी-20 के बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
हसरंगा की जगह असलंका को बनाया गया श्रीलंका का कप्तान
टी-20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वनिंदु हसरंगा ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब SLC ने असलंका को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टी-20 मैचों में टीम की अगुआई की थी। उस समय हसरंगा को निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि असलंका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 126.76 की स्ट्राइक रेट से 1,061 रन बनाए हैं।
ऐसी है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंता चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक भारत का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 19 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 9 मैच श्रीलंकाई टीम (बेनतीजा- 1) ने अपने नाम किए हैं। श्रीलंका की धरती पर भारत ने अब तक 5 टी-20 मैच जीते हैं और 3 में शिकस्त झेली है।
कब और कहां देखें मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इस सीरीज का प्रसारण भारत में 'सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क' पर किया जाएगा। इन मैचों को 'सोनी लिव' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।