Page Loader
श्रीलंका बनाम भारत: शिवम दुबे ने 55 महीने बाद खेला वनडे क्रिकेट मैच, जानिए आंकड़े
शिवम दुबे ने 55 महीने बाद खेला वनडे क्रिकेट मैच (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

श्रीलंका बनाम भारत: शिवम दुबे ने 55 महीने बाद खेला वनडे क्रिकेट मैच, जानिए आंकड़े

Aug 02, 2024
05:49 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शिवम दुबे भी भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 1 विकेट अपने नाम किया। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट के बाद अब वनडे प्रारूप में भी छाप छोड़ते हुए टीम में जगह पक्की करना चाहता हैं। इसका कारण है कि इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 55 महीने पहले खेला था।

वनडे

शिवम दुबे ने साल 2019 में खेला था अपना पिछला वनडे मैच

दुबे ने अपना पिछला वनडे मैच दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। खास बात यह है कि वह 48वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे। गेंदबाजी में उन्होंने 7.5 ओवरों में 8.70 की इकॉनमी से 68 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। इस प्रकार वेस्टइंडीज ने 288 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।

करियर

कैसा रहा है दुबे का अंतरराष्ट्रीय करियर?

दुबे ने 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके बाद वह 2 वनडे में टीम का हिस्सा रहे, लेकिन बल्लेबाजी का मौका 1 ही पारी में मिला है। इसी तरह उन्होंने 2 पारियों में 87 की औसत से केवल 1 विकेट लिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 33 मैचों में 29.86 की औसत से 448 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 134.93 है, जिसमें 3 अर्द्धशतक हैं। उन्होंने 9.53 रन देकर 11 विकेट भी लिए हैं।