श्रीलंका बनाम भारत: सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, अब 18 जुलाई से होगी शुरुआत
भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन अब इस सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। बीते शुक्रवार को ही रिपोर्ट्स आ गई थीं कि सीरीज की शुरुआत को आगे बढ़ाया जा सकता है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने कंफर्म कर दिया है कि सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से ही होगी।
कोरोना मामले आने के बाद शाह ने जाहिर की थी चिंता
श्रीलंका कैंप में कोरोना के मामले आने के बाद BCCI सेक्रेटरी शाह ने इस पर चिंता जाहिर की थी और उन्होंने अपने समकक्ष से इस बारे में बात की थी। इसके बाद ही एहतियात के तौर पर सीरीज को पांच दिन आगे बढ़ाया गया है। इस दौरान इंग्लैंड से लौटे श्रीलंका के सभी सदस्यों के क्वारंटाइन की अवधि को और बढ़ाया जाएगा। खिलाड़ियों और स्टॉफ की लगातार जांच की जाएगी।
एक ही दिन में मिले दो कोरोना के मामले
इंग्लैंड दौरे से वापस आने वाली श्रीलंका टीम को सीधे बबल में प्रवेश कराया गया था, लेकिन तीसरे दिन ही उनके बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद टीम के एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोरोना संक्रमित मिले। दोनों ही लोग सबसे खतरनाक कही जा रही डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हैं। दोनों लोगों के संक्रिमित होने के बाद अब अन्य लोगों के क्वारंटाइन रहने का समय बढ़ गया है।
13 जुलाई से शुरु होनी थी वनडे सीरीज
13 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी। वहीं 16 और 18 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाने थे। दूसरी तरफ 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी-20 मैच खेले जाने थे।
भारत ने भेजी है दूसरे दर्जे की टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम स्टार खिलाड़ियों के इंग्लैंड में होने की स्थिति में भारत ने अपनी दूसरे दर्जे की टीम को श्रीलंका भेजा है। इस टीम में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के अलावा अन्य खिलाड़ी एकदम नए हैं। दूसरी ओर श्रीलंका को इंग्लैंड में टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप और वनडे सीरीज में 2-0 की हार झेलनी पड़ी थी। टीम के तीन अच्छे खिलाड़ी निलंबित हो चुके हैं।
18 से 29 जुलाई तक खेले जाएंगे मैच
मशहूर खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के मुताबिक वनडे मुकाबले 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे तो वहीं टी-20 मैचों का आयोजन 25, 27 और 29 जुलाई को किया जाएगा।