श्रीलंका बनाम भारत: कोरोना मामले आने के बाद रिशेड्यूल हो सकती है लिमिटेड ओवर्स सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज शुरु होने से पहले ही इस पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करके वापस आने वाली श्रीलंका की टीम में दो कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वनडे सीरीज को रिशेड्यूल किया जा सकता है। सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी।
शनिवार को आ सकता है नया शेड्यूल
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एहतियात के तौर पर अपने खिलाड़ियों को अब अधिक समय तक क्वारंटाइन रखना चाहती है। ऐसे में सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई की बजाय 17 या 18 जुलाई से कराई जा सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि बोर्ड शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ब्रॉडकास्टर्स के साथ नए शेड्यूल को साझा कर सकती है।
एक ही दिन में मिले दो कोरोना के मामले
इंग्लैंड दौरे से वापस आने वाली श्रीलंका टीम को सीधे बबल में प्रवेश कराया गया था, लेकिन तीसरे दिन ही उनके बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद टीम के एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोरोना संक्रमित मिले। दोनों ही लोग सबसे खतरनाक कही जा रही डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हैं। दोनों लोगों के संक्रिमित होने के बाद अब अन्य लोगों के क्वारंटाइन रहने का समय बढ़ गया है।
13 जुलाई से शुरु होना थी वनडे सीरीज
13 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी। वहीं 16 और 18 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाने थे। दूसरी तरफ 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी-20 मैच खेले जाने थे।
खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं श्रीलंका की मुश्किलें
श्रीलंका के पास फिलहाल दो कोरोना के मामले आना ही एकमात्र समस्या नहीं है बल्कि टीम के अंदर और बाहर ढेर सारी परेशानियां चल रही हैं। कुशल मेंडिस, दनुश्का गुनाथिलका और निरोशन डिकवेला बॉयो-बबल तोड़ने के लिए निलंबित हो चुके हैं। टीम द्वारा दिए जा रहे कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से कई खिलाड़ी मना कर चुके हैं। इसके अलावा कुशल परेरा को कप्तानी से हटाकर दसुन शनाका को कप्तान भी बनाया जा चुका है।