श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ पहला वनडे हारने के बाद श्रीलंकाई टीम सीरीज में खुद को जिंदा रखने के लिए दूसरा मैच जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को दूसरा वनडे खेला जाना है और यह काफी अहम मैच होने वाला है।
पहले वनडे में भारत ने दमदार जीत हासिल की थी और वे इस लय को बनाए रखना चाहेंगे।
पढ़ें दूसरे मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
भारत
बिना बदलाव के उतरना चाहेगा भारत
भारत ने पहले वनडे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा काम किया था और वे विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सके संजू सैमसन एक बार फिर बेंच पर ही दिख सकते हैं।
पहले मैच में काफी महंगे रहे भुवनेश्वर कुमार लय पकड़ने की कोशिश करेंगे।
संभावित एकादश: धवन (कप्तान), शॉ, सूर्यकुमार, किशन (विकेटकीपर), पाण्डेय, हार्दिक, क्रुणाल, भुवनेश्वर, दीपक चाहर, कुलदीप और चहल।
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम में हो सकते हैं बदलाव
पहले मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने का मौका गंवाया था। पांच बल्लेबाज ऐसे थे जो 20 से अधिक रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे थे।
टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया था और शुरुआत में ही काफी रन लुटा दिए थे। गेंदबाजी विभाग में बदलाव की उम्मीद दिख रही है।
संभावित एकादश: अविष्का, भानुका (विकेटकीपर), राजपक्षा, धनंजया, शनाका (कप्तान), हसरंगा, असलंका, कुमारा, संदकन, करुणारत्ने और धनंजय।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
64 मैचों में 107 विकेट ले चुके कुलदीप यादव वनडे विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (108) से आगे निकल सकते हैं। कुलदीप ने पहले मैच में दो विकेट चटकाए थे।
शिखर धवन (6,063) ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। दूसरे मैच में वह वनडे रनों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस (6,068) और पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (6,083) को पीछे छोड़ सकते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, दसुन शनाका और अविष्का फर्नांडो।
ऑलराउंडर्स: धनंजया डिसिल्वा और वानिंदू हसरंगा।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, चमिका करुणारत्ने और कुलदीप यादव।
मैच मंगलवार (20 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन के 3 बजे से होगी।
इसका लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर होगा।