श्रीलंका बनाम भारत: वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में क्रमश: 18, 20 और 23 जुलाई को तीन मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका दौरे में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम की कमान शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
दुष्मंथा चमीरा बनाम शिखर धवन
दुष्मंथा चमीरा वनडे सीरीज में श्रीलंका के प्रमुख तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वह भारतीय सलामी बल्लेबाजों और खासकर धवन के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। चमीरा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट लिए थे। धवन ने उन्हें सीमित ओवर्स के क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेला है। उन्होंने चमीरा के खिलाफ नौ गेंदों का सामना किया है और दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए हैं।
अविष्का फर्नांडो बनाम भुवनेशवर कुमार
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो से टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा होगा। 23 वर्षीय अविष्का ने अब तक 20 वनडे मैचों में 33.45 की औसत से 669 रन बनाए हैं। उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से कड़ी चुनौती मिल सकती है। 2019 विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने पांच गेंदों पर छह रन बनाए थे।
धनंजय डी सिल्वा बनाम युजवेंद्र चहल
मध्यक्रम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 36 वनडे मैचों में 36.93 की औसत से 2,253 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 91 रन बनाए थे। धनंजय के सामने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं, जो बीच के ओवर्स में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं।
वानिंदु हसरंगा बनाम हार्दिक पांड्या
वानिंदु हसरंगा हाल ही में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी के अलावा हसरंगा एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं। वह अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। दूसरी तरफ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कलाई स्पिनर्स का सामना करना पसंद है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।