श्रीलंका बनाम भारत: टी-20 सीरीज में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारतीय क्रिकेट टीम 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके मैच मुंबई, पुणे और राजकोट में खेले जाएंगे। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आइए इस सीरीज में खेलने वाले उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।
सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा
सूर्यकुमार यादव टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। 50 या उससे अधिक टी-20 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 31 मैच में 68 छक्के लगाए थे। साल 2022 में सूर्या के बल्ले से 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन निकले थे। सूर्या मोहम्मद रिजवान के बाद एक कैलेंडर साल में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वो टीम के उपकप्तान भी बनाए गए हैं।
ईशान किशन के बल्ले से भी रहेगी उम्मीदें
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी ईशान किशन पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नजर रहने वाली है। अभी हाल ही में इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 2022 में 16 टी-20 मैच अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 29.75 की औसत और 127.95 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 476 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाया था। हालांकि, उन्हें टी-20 विश्व कप में जगह नहीं मिली थी।
कप्तान हार्दिक पर रहेगी सबकी निगाहें
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनकी कप्तानी के साथ-साथ उनके प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन टीम नहीं जीत पाई थी। साल 2022 में उन्होंने 27 मैच में 33.72 की औसत से 607 रन बनाए हैं। वहीं 20 विकेट भी झटके हैं।
उमरान मलिक के पास है सुनहरा मौका
अपनी तेज गति की गेंदबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे। टी-20 में इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने तीन मैच में दो विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में पांच मैच में जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने सात विकेट झटके हैं। IPL के अनुभव को वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं।
संजू सैमसन के पास टीम में बने रहने का मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हर सीरीज के बाद चर्चा का केंद्र होते हैं।इस खिलाड़ी को भी लगातार मौके नहीं दिए जाते हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मिले मौके को वह भूनाना चाहेंगे। उन्होंने भारत के लिए 16 टी-20 मैच खेले हैं और 21.14 की औसत से 296 रन बनाए हैं। वहीं 11 वनडे में 66.00 की औसत से 303 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है।