श्रीलंका बनाम भारत: तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो
श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में चार विकेटों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 132/5 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम ने धनंजय डिसिल्वा (40*) की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। अब दोनों देशों के बीच अंतिम और निर्णायक मैच गुरुवार (29 जुलाई) को खेला जाएगा। पढ़ें तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान नवदीप सैनी चोटिल हुए थे। उनकी उपलब्धता को लेकर BCCI से अपडेट नहीं आया है। अगर वह अनफिट होंगे तो टीम में एक और नया चेहरा अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकता है। उनके अलावा बची हुई भारतीय टीम विकल्पों के आभाव में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: धवन, गायकवाड़, पडिक्कल, सैमसन, नितीश, भुवनेश्वर, राहुल, कुलदीप, सकारिया, नवदीप सैनी/अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
बिना बदलाव के नजर आ सकती है श्रीलंका
पिछला मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है। बल्लेबाजी में धनंजय और मिनोद ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो दूसरी तरफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भी भारत को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोका है। श्रीलंका आखिरी मैच जीतकर आई है और ऐसी संभावना है कि मेजबान टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: अविष्का, मिनोद, सदीरा, धनंजय, रमेश, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, उडाना, दुष्मंथा और अकिला।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.9 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। पिछले मुकाबले में वह भारत की ओर से 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने थे। वह रविचंद्रन अश्विन (52) को पीछे छोड़कर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा टी-20 विकेट वाले गेंदबाज हो सकते हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 45 मैचों में 567 रन बनाए हैं और उनके पास गुणातिलाका (568) से आगे निकलने का मौका होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और मिनोद भानुका। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, अविष्का फर्नांडो और शिखर धवन (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: वानिंदू हसरंगा (उप-कप्तान)। गेंदबाज: अकिला धनंजय, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव। मैच गुरुवार (29 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 08:00 बजे से होगी। इसका लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर होगा।