श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे टी-20 में चार विकेट से जीता श्रीलंका, बने ये रिकार्ड्स
कोलम्बो में खेले गए दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 132/5 का स्कोर बनाया। मेहमान टीम से कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम ने धनंजय डिसिल्वा (40*) की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने ऐसे जीता मैच
पहले खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ और धवन की जोड़ी ने पॉवरप्ले में 45 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलवाई। मिडिल ओवर्स में श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने भारत को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया। धवन के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 29 रन बनाए। श्रीलंका से अकिला धनंजय (2/29)ने दो विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका से धनंजय डिसिल्वा ने 34 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलवा दी। धनंजय के अलावा मिनोद भानुका ने 36 रन बनाए।
रनों के मामले में मुनरो और तमीम से आगे निकले धवन
धवन ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। भले ही धवन तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे हों लेकिन उन्होंने पहले विकेट के लिए रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की। धवन के अब 67 मैचों में 28.37 की औसत से 1,759 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में कोलिन मुनरो (1,724) और तमीम इकबाल (1,758) को पीछे छोड़ा है।
श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बने धवन
धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 11 मैचों में 375 रन हो गए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।
भुवनेश्वर ने पूरे किए 50 विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर्स के कोटे में 21 रन देकर एक विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह युजवेंद्र चहल (63), जसप्रीत बुमराह (59) और रविचंद्रन आश्विन (52) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। भुवनेश्वर ने विकेटों के मामले में स्कॉटलैंड के सफयान शरीफ (49) को पीछे छोड़ दिया है।
भारतीय स्पिनर्स ने किया अच्छा प्रदर्शन
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं रिस्ट स्पिनर राहुल चाहर ने 27 रन देकर वानिंदू हसरंगा का विकेट लिया। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवर्स में 4.50 के इकॉनमी रेट से 18 रन दिए और एक विकेट लिया। चक्रवर्ती ने सदीरा समरविक्रमा को बोल्ड किया।