श्रीलंका बनाम भारत: तीसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा, जिसे भारत जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दूसरी तरफ दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम हर हाल में आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। पढ़ें तीसरे मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
बिना बदलाव के साथ उतर सकती है श्रीलंका
बल्लेबाजी में अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने दोनों मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई है। पिछले मैच में चरित असलंका और करुणारत्ने ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही श्रीलंका को पिछले मुकाबले में शिकस्त मिली हो लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। ऐसे में श्रीलंका बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: अविष्का, मिनोद (विकेटकीपर), राजपक्षा, धनंजया, शनाका (कप्तान),हसरंगा, असलंका, रजिथा, करुणारत्ने, चमीरा और जयारत्ने।
एक बदलाव के साथ उतर सकता है भारत
पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं दीपक चाहर ने भी अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। आखिरी वनडे में पृथ्वी शॉ को आराम देकर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: धवन (कप्तान), शॉ/देवदत्त, सूर्यकुमार, ईशान (विकेटकीपर), मनीष, हार्दिक, क्रुणाल, भुवनेश्वर, दीपक, कुलदीप और चहल।
तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक 56 वनडे में लगभग 27 की औसत से 97 विकेट लिए हैं। वह अगले मैच में तीन विकेट और लेते ही वनडे करियर में अपने 100 विकेट पूरा सकते हैं। कुलदीप यादव ने अब तक 107 वनडे विकेट लिए हैं और वह वनडे विकेटों के मामले में बुमराह (108) से आगे निकल सकते हैं। दसुन शनाका (666) के पास भी चंडिका हथुरुसिंघा (669) और मुथैय्या मुरलीधरन (674) से आगे निकलने का मौका रहेगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दसुन शनाका और अविष्का फर्नांडो। ऑलराउंडर्स: धनंजया डिसिल्वा और वानिंदू हसरंगा (उप-कप्तान)। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, चमिका करुणारत्ने और कुलदीप यादव। मैच शुक्रवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 03:00 बजे से होगी। इसका लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर होगा।