श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 32 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। कोलंबो में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 240/9 का स्कोर बनाया। जवाब में मेहमान टीम कप्तान रोहित शर्मा की पारी (64) के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने इस तरह से हारा मुकाबला
पथुम निसानका (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका को अविष्का फर्नांडो (40) और कुसल मेंडिस (30) ने संभाला। इसके बाद श्रीलंका ने नियमित विकेट गंवाए और स्कोर एक समय 136/6 हो गया। मुश्किल घड़ी में दुनिथ वेल्लालागे (39) और कामिंदु मेंडिस (40) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में रोहित और शुभमन गिल (35) ने 97 रन की साझेदारी की। इनके आउट होने के बाद श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने भारतीय टीम 208 पर सिमट गई।
वाशिंगटन सुंदर ने दोहराया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस ऑफ स्पिनर ने अपने 10 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए।सुंदर ने वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर भी 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। उन्होंने 21 वनडे में 27.13 की औसत और 4.77 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
रोहित ने खेली शानदार पारी
रोहित ने 44 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उन्होंने 10वें ओवर में अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके साथ वह वनडे में पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक (4) अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग (7) पहले पायदान पर हैं। वह अब तक 264 मैच की 256 पारियों में 49.23 की औसत और 92.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 10,831 रन बना चुके हैं।
रोहित ने रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। वह भारत की ओर से अब चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस प्रारूप में उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली और सौरव गांगुली (11,221) ने बनाए हैं। द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 340 मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 10,768 रन बनाए थे।
कप्तान असलंका ने चटकाए 3 विकेट
श्रीलंकाई कप्तान असलंका ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 6.2 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने अक्षर पटेल (44), सुंदर (15) और मोहम्मद सिराज (4) के विकेट हासिल किए।
जेफरी वेंडरसे ने चटकाए 6 विकेट
श्रीलंका की जीत में जेफरी वेंडरसे की अहम भूमिका रही। उन्होंने स्पिन के लिए मददगार दिख रही पिच पर 33 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। वह भारत के विरुद्ध 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे लेग स्पिनर बने। उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुस्ताक अहमद ने किया था। उन्होंने साल 1996 में टोरंटो में भारत के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया थे।
भारत के विरुद्ध तीसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बने वांडरसे
वेंडरसे अब भारत के खिलाफ तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बन गए हैं। बता दें कि स्पिन गेंदबाजों में भारत के विरुद्ध उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (7/30, शारजाह, 2000) और अजंता मेंडिस (6/13, कराची, 2008) ने किया है।