श्रीलंका बनाम भारत: पहले वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ कागजों पर कमजोर नजर आ रही श्रीलंकाई टीम अप्रत्याशित प्रदर्शन करके उलटफेर करना चाहेगी। पढ़ें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
भारत की ओर से पारी की शुरुआत धवन के साथ पृथ्वी शॉ कर सकते हैं। वहीं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अपना-अपना टी-20 डेब्यू कर चुके हैं। गेंदबाजी में लम्बे समय के बाद कुलदीप और चहल की जोड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आ सकती है। संभावित एकादश: धवन (कप्तान), पृथ्वी, सूर्यकुमार, किशन, मनीष पांडे, हार्दिक, क्रुणाल, भुवनेश्वर, दीपक चाहर, कुलदीप और चहल।
कुसल परेरा चोटिल हैं और पूरी सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अविष्का फर्नांडो के साथ पथुम निसानका पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मिनोद भानुका बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं। मध्यक्रम में वानिन्दु हसरंगा और कप्तान दासुन शनाका टीम को मजबूती देंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में चमीरा और उडाना के रूप में तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। संभावित एकादश: अविष्का, निसानका, भानुका, धनंजया, शनाका (कप्तान), हसरंगा, भानुका (विकेटकीपर), कुमारा, उडाना, धनंजय और चमीरा।
धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार भारत की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। शिखर धवन वनडे क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें (5,977) इस आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 23 और रनों की जरुरत है। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक 54 वनडे में 92 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (94) को पीछे छोड़ सकते हैं।
विकेटकीपर: ईशान किशन (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनीष पांडे और अविष्का फर्नांडो। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और वानिंदू हसरंगा। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दुष्मंथा चमीरा और इसुरु उडाना। मैच रविवार (18 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन के 3 बजे से होगी। इसका लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर होगा।