
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: वनिंदु हसरंगा चोट के कारण टी-20 सीरीज से हुए बाहर
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 जुलाई से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से टीम के प्रमुख ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा बाहर हो गए हैं। दरअसल, वह बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और अब घरेलू टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके स्थान पर बोर्ड ने किसी और खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिहैब
कोलंबो में रिहैब करेंगे हसरंगा
हसरंगा सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए हैं। वह अब कोलंबो लौटेंगे और हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिससे मेहमान टीम 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 167 रनों पर ढेर हो गई थी।
हसरंगा
क्यों हसरंगा का बाहर होना है टीम के लिए बड़ा झटका?
हसरंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रहे हैं। वह 79 मैचों में 15.41 की औसत से 131 विकेट लेकर 20 ओवरों के क्रिकेट में श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनकी इकॉनमी रेट भी 7 से कम (6.98) रही है। बल्लेबाजी में उन्होंने 128.98 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
ईशान
ईशान मलिंगा को भी मिली जगह
चरिथ असलांका बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद श्रीलंका ने टीम में कई बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 27 टी-20 में 40 विकेट लिए हैं। वहीं, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने और दुनिथ वेलालागे जैसे प्रमुख खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
टीम
ऐसी है श्रीलंकाई टीम
टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई को होने वाले मैच से होगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 13 जुलाई और तीसरा मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा। ऐसी है श्रीलंका की टी-20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, दुनिथ वेलालागे, महेश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।