एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: तस्कीन अहमद ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 6.20 की इकॉनमी से 62 रन खर्चकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं। इसके साथ ही वह एशिया कप 2023 में अब तक संयुक्त से रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बना गए। उन्होंने और पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने अब तक टूर्नामेंट में 9-9 विकेट लिए हैं।
एशिया कप 2023 में तस्कीन का प्रदर्शन
मुकाबले की बात करें तो तस्कीन ने सदीरा समरविक्रमा (93), चरिथ असलांका (10) और महेश तीक्षाना (2) को अपना शिकार बनाया। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भी श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। इस मैच में तस्कीन ने 7 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया था। अफगानिस्तान के खिलाफ चौथे मुकाबले में उन्होंने 8.3 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके थे। सुपर-4 के पहले मैच में तस्कीन ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लिया था।
तस्कीन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
तस्कीन ने 17 जुलाई, 2014 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मीरपुर में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 63 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 61 पारियों में उन्होंने 29.24 की औसत और 5.42 की इकॉनमी से 90 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने 13 टेस्ट की 24 पारियों में 30 और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 52 पारियों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।