
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: कुसल मेंडिस ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शतक (124) लगाया। यह उनके वनडे करियर का कुल छठा और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा शतक रहा। पल्लेकेले स्टेडियम में जारी मैच में उन्होंने कप्तान चरिथ असलंका (58) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी भी निभाई। आइए उनकी पारी और वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही मेंडिस की पारी
श्रीलंका ने जब 13 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोया था, तब मेंडिस क्रीज पर आए। उन्होंने पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया और 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में कुछ इजाफा किया और 95 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। इस बीच उन्होंने असलंका के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। वह 124 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ मेंडिस का प्रदर्शन
मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। इस टीम के विरुद्ध उन्होंने अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 800 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतकों के अलावा 5 अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में उन्होंने 45 रन और दूसरे वनडे में 56 रन की पारी खेली थी।
आंकड़े
मेंडिस ने श्रीलंका में लगाया अपना 5वां शतक
मेंडिस ने श्रीलंका में खेलते हुए अपना 5वां शतक लगाया है। उन्होंने घर पर अब तक 69 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 45 की औसत के साथ 2,600 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच वह 5 शतकों के अलावा 19 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। विदेशों में खेलते हुए उन्होंने 27.47 की औसत के साथ 1,099 रन और तटस्थ मैदानों पर 29.70 की औसत से 921 रन बनाए हैं।
करियर
ऐसा है मेंडिस का वनडे करियर
मेंडिस ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 146 मैच खेले हैं, जिसकी 143 पारियों में लगभग 35 की औसत के साथ 4,600 से अधिक रन बना चुके हैं। वह श्रीलंका की ओर से इस प्रारूप में 6 शतकों के अलावा अब तक 34 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 143 रन का है। 2025 में यह उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी शतकीय पारी रही।