श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें तीसरे वनडे के लिए आमने-सामने होंगी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज में पहला वनडे जीतकर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे परिणाम के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान से रहमानुल्लाह गुरबाज व रहमत शाह ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाकर अच्छे फॉर्म के संकेत दिए हैं। अफगान टीम के शीर्षक्रम ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। एक बार फिर गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिकड़ी एक साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और यामीन अहमदजई।
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका को पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद होगी। निसानका ने पहले वनडे में 85 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम के शीर्षक्रम में अनुभवी दिनेश चांदीमल अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। उन्होंने पहले मैच में सिर्फ 14 रन बनाए थे। संभावित एकादश: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, धनंजय लक्षण, महेश तीक्षाना, लाहिरू कुमारा और कसुन रजिथा।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान वनडे मैचों के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल छह वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ अफगानिस्ताान दो मैच ही जीत पाया है। एक मैच बेनतीजा रहा है। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ उनके घर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। इससे पहले अफगान टीम 2010 में एसोसिएट्स त्रिकोणीय सीरीज के लिए और 2012 में टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का दौरा कर चुकी है।
अफगानिस्तान ने बनाई हुई है बढ़त
सीरीज के पहले वनडे में अफगानिस्तान ने 60 रन से जीत दर्ज की थी। 25 नवंबर को खेले गए उस मैच में इब्राहिम जादरान के शतक (106) की मदद से 294/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका 38 ओवर में 234 पर ही सिमट गई थी। वहीं दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 228/10 का स्कोर बनाया था और बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में आखिरी वनडे पर सीरीज का परिणाम निर्भर करेगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (उपकप्तान) और रहमानुल्ला गुरबाज। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, पथुम निसानका, रहमत शाह और नजीबुल्लाह जादरान। ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा (कप्तान) और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: राशिद खान, महेश तीक्षाना और महेश थीक्षणा। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 30 नवंबर (बुधवार) को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से ICC.tv या जिओ टीवी ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।