श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान ने पहले वनडे में लगाया शतक
पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक (106) लगाया है। यह उनके युवा वनडे करियर का अब तक का दूसरा शतक है। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह (52) के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया है। उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही जादरान की शतकीय पारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ जादरान शानदार रंग में नजर आए। उन्होंने रहमानुल्ला गुरबाज (53) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। वहीं दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 108 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जादरान ने 116 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रन बनाए। वह 232 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
जादरान का वनडे करियर
जादरान के अब छह वनडे मैचों में 52.20 की औसत और 76.53 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। वह अफगानिस्तान की ओर से संयुक्त रुप से चौथे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने नवरोज मंगल और करीम सादिक की बराबरी की है, जिन्होंने दो-दो शतक लगाए हैं। जादरान से ज्यादा शतक अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद (6), रहमत शाह (5) और गुरबाज (3) ने लगाए हैं।
अफगानिस्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
जादरान के शतक की मदद से अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 294/8 का स्कोर बनाया है। जादरान के अलावा गुरबाज (53) और रहमत (52) ने उम्दा पारियां खेलते हुए अर्धशतक लगाए हैं। वहीं नजीबुल्लाह ने 25 गेंदों में 42 रन बनाकर अहम योगदान दिया है। दूसरी तरफ श्रीलंका से वनिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 42 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह पहली बार है जब अफगानिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ उनके घर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। इससे पहले अफगान टीम 2010 में एसोसिएट्स त्रिकोणीय सीरीज के लिए और 2012 में टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का दौरा कर चुकी है।