Page Loader
नए फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी
श्रीलंका क्रिकेट टीम

नए फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 21, 2021
05:36 pm

क्या है खबर?

पिछले 1-2 सालों में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) अपने खिलाड़ियों को लेकर नए-नए नियम ला रही है। पिछले साल से खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। अब इस फिटनेस टेस्ट में एक और शर्त जोड़ दी गई है। अब से जो भी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाएगा उसकी सैलरी काटी जाएगी। बोर्ड ने नेशनल टीम में चयन के लिए भी फिटनेस को प्राथमिकता देने की बात कही है।

नियम

ऐसे हैं खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए नियम

इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने फिटनेस टेस्ट के रूप में दो किलोमीटर की रेस आठ मिनट और 35 सेकेंड में पूरी करने की शर्त रखी थी, लेकिन बाद में क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी की सलाह पर समय को बढ़ाकर आठ मिनट और 55 सेकेंड कर दिया था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब बोर्ड ने समय को घटाकर आठ मिनट और 10 सेकेंड करने का निर्णय लिया है।

सैलरी

टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी

जो खिलाड़ी टेस्ट पास नहीं कर सकेंगे उनकी सालाना सैलरी में बोर्ड कटौती करेगी। इसके अलावा नेशनल टीम में आने के लिए भी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। जो खिलाड़ी अधिकतम आठ मिनट और 55 सेकेंड में दो किलोमीटर की रेस पूरी नहीं कर सकेंगे उन्हें टीम में चुनने के लिए विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता के मुताबिक खिलाड़ियों की फिटनेस में पहले से काफी सुधार आया है।

PCB

पिछले साल PCB ने भी की थी ऐसी घोषणा

पिछले साल जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी घोषणा की थी कि फिटनेस टेस्ट फेल करने वाले खिलाड़ियों की सैलरी काटी जाएगी। PCB ने यह भी साफ किया था कि जरूरी फिटनेस लेवल पर नहीं रहने वाले खिलाड़ियों की सैलरी से 15 प्रतिशत हर माह की कटौती की जाएगी। लगातार फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाला खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने और निचले लेवल पर भेजे जाने के खतरे में आ जाएगा।

कॉन्ट्रैक्ट

कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लंबा चला खिलाड़ियों और बोर्ड में विवाद

फिटनेस नीति के अलावा बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी विवाद की स्थिति है। पिछले पूरे साल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर खिलाड़ी और बोर्ड आमने-सामने रहे थे। अधिकतर सीरीज में खिलाड़ियों ने बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हिस्सा लिया था। इस साल अगस्त के अंत में बोर्ड ने 18 खिलाड़ियों को पांच महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर पेमेंट की नीति के विरोध में थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मार्च 2020 में आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लसिथ मलिंगा टी-20 विश्व कप खेलना चाहते थे, लेकिन फिटनेस टेस्ट में छूट नहीं मिलने के कारण वह वापसी नहीं कर सके थे।