पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अपने खिलाड़ियों को फरमान, फिटनेस में हुए फेल तो कटेगी सैलरी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप 2019 से बाहर होने के बाद से खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी बवाल हुआ था। पाकिस्तानी फैंस ने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे और उनका जमकर मजाक उड़ाया था। इसको लेकर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को फरमान जारी किया है। छह और सात जनवरी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देना है और इसमें फेल होने वाले खिलाड़ियों की सैलरी काटी जाएगी। आइए जानें पूूरी खबर।
छह और सात को होगा फिटनेस टेस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि छह और सात जनवरी को नेशनल क्रिकेट अकादमी में सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होना है। PCB ने कहा, "सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में उपस्थित होना है जो उनके कॉन्ट्रैक्ट में इंगित है। वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के कारण 20 और 21 जनवरी को टेस्ट देंगे।"
टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी
PCB ने यह भी साफ किया कि जरूरी फिटनेस लेवल पर नहीं रहने वाले खिलाड़ियों की सैलरी से 15 प्रतिशत हर माह की कटौती की जाएगी। यह कटौती तब तक की जाती रहेगी जब तक कि खिलाड़ी जरूरी फिटनेस को हासिल न कर ले। लगातार फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाला खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने और निचले लेवल पर भेजे जाने के खतरे में आ जाएगा।
खिलाड़ियों को फिटनेस सही रखने के लिए लगाई गई है पेनल्टी- जाकिर खान
PCB के इंटरनेशनल क्रिकेट डॉयरेक्टर जाकिर खान ने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल का आंकलन करना हमेशा मुख्य लक्ष्य रहता है। उन्होंने आगे कहा, "इस बार हमने पेनल्टी लगाने का निर्णय लिया है जो कि कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से होगा। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि खिलाड़ी पूरे साल फिटनेस लेवल को अच्छा रखने के लिए प्रतिबद्ध रहें।" जाकिर ने यह भी कहा कि अच्छी फिटनेस हर एथलीट की पहला प्राथमिकता होती है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी देंगे यह टेस्ट
PCB ने अपने स्टेटमेंट यह भी साफ किया कि यह टेस्ट केवल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए ही नहीं है। स्टेटमेंट के मुताबिक, "छह क्रिकेट एसोसिएशन की टीमों के खिलाड़ी भी इस टेस्ट से गुजरेंगे। उन खिलाड़ियों का टेस्ट उनके कोच और ट्रेनर्स के द्वारा उनके शेड्यूल पर होगा। टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान कप टूर्नामेंट में खेलने का मौका गंवा सकते हैं।"
मिस्बाह ने बंद कराई थी बिरयानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने के कुछ दिनों बाद ही मिस्बाह उल हक ने खिलाड़ियों के बिरयानी खाने पर रोक लगा दी थी। मिस्बाह ने कहा था, "नेशनल टीम और घरेलू क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों को बिरयानी और तेल युक्त लाल मीट वाला भोजन नहीं दिया जाएगा।" दरअसल मिस्बाह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी चिंतित थे और वह चाहते थे कि खिलाड़ी अच्छी फिटनेस हासिल करें।