श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने घोषित की 22 सदस्यीय टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने घर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को होस्ट करने की तैयारी में है। इंग्लिश टीम 03 जनवरी को ही श्रीलंका पहुंची थी और क्वारंटाइन में समय बिता रही है। इस बीच श्रीलंका ने दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में जगह मिली है। जनवरी 2020 के बाद मैथ्यूज पहली बार टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
जनवरी 2020 के बाद पहली बार टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं मैथ्यूज
जनवरी 2020 के बाद से मैथ्यूज ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। हाल ही में खत्म हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वह दौरे पर नहीं जा सके थे। उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और इसी दौरान चोटिल हुए थे। मैथ्यूज ने आखिरी बार जनवरी 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट खेला था।
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा, दिनेश चंडीमल, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, ओशादा फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, मिनोद भानुका, लहिरु थिरिमाने, लसिथ एंबुलडेनिया, वनिंदु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, दुश्मांता चमीरा, दशुन शनाका, असिता फर्नांडो, रोशेन सिल्वा, लक्षन संदाकन, नुवान प्रदीप, रमेश मेंडिस।
सीरीज के लिए इंग्लैंड ने भी घोषित कर दी है अपनी टीम
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। श्रीलंका पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले ऑलराउंडर मोईन अली का सीरीज में हिस्सा ले पाने मुश्किल लग रहा है। टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉली, डेनिएल लॉरेंस, डॉमिनिक सिब्ली, मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, बेन फोक्स, जेम्स एंडरसन, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन और मार्क वुड।
टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है यह सीरीज
गुरुवार से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और यह इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अब तक खेले चार टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में इंग्लैंड ने 292 अंक हासिल किए हैं और उनका अंक प्रतिशत 60.8 है। फिलहाल इंग्लिश टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
ऐसा है इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14-18 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।