भारत के खिलाफ बड़ी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम मैनेजर से मांगी रिपोर्ट
श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 317 रनों के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी थी। 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई थी। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम मैनेजर ने इस हार को लेकर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में कप्तान, कोच, सिलेक्शन पैनल और मैनेजर को अपनी राय देनी होगी। पांच दिन के भीतर रिपोर्ट बोर्ड को सौंपनी होगी।
बोर्ड पर खुद मंडरा रहा है भंग होने का खतरा
बोर्ड ने रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि वे इस बात का अंदाजा लगा सकें कि टीम का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा और वे इतने बड़े अंतर से क्यों हारे। भले ही बोर्ड ने मैनेजर से रिपोर्ट सौंपने को कहा है, लेकिन उनके खुद के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वित्तीय गड़बड़ी के चलते सरकार ने उनके ऊपर शिकंजा कस दिया है और जल्द ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भंग किया जा सकता है।