
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 155 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है।
पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 308/6 का स्कोर बनाया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम 33.5 ओवर में 153 रन पर ही ढेर हो गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
बड़ा लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही अफगान टीम
श्रीलंका ने 36 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
उनके बाद कुसल मेंडिस (61), सदीरा समरविक्रमा (52), चरिथ असलंका (97*) और जेनिथ लियानाज (50) ने अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
जवाब में अफगानिस्तान से इब्राहिम जादरान (54) और रहमत शाह (63) ने उम्दा पारियां खेली। इसके बाद वानिंदू हसरंगा की उम्दा गेंदबाजी (4/27) के सामने अफगान टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
असलंका
असलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया तीसरा अर्धशतक
जब श्रीलंका ने 139 के स्कोर पर सदीरा समरविक्रमा (52) के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब असलंका क्रीज पर आए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने क्रीज पर टिक जाने के बाद आखिरी ओवरों में विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
असलंका 74 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
उमरजई
उमरजई ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
उमरजई ने 19 रन के कुल स्कोर पर पथुम निसांका (19) को LBW आउट करके न केवल अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई, बल्कि मैच में अपने विकेटों को खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस (61) और वनिंदु हसरंगा (14) के भी विकेट चटकाकर मेजबान टीम को बड़े झटके दिए।
उन्होंने 10 ओवर में 5.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 56 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका।
अर्धशतक
मेंडिस और समरविक्रमा ने लगाए अर्धशतक
श्रीलंका टीम को 19 रन के कुल स्कोर पर निसांका (18) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने अफगानी गेंदबाजों पर हमला करते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया।
वह 65 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। उनके साथी बल्लेबाज समरविक्रमा ने 61 गेंदों पर 52 रन बनाए।
मेंडिस और समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े।
लियानाजे
लियानाजे ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
लियानाजे ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए कमजोर गेंदों पर रन बनाए। वह 104.17 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने असलंका के साथ 5वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े।
लियानाजे के अब 3 पारियों में 80.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन हो गए हैं।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान से इन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम ने 76 गेंदों पर 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। यह उनके करियर का छठा अर्धशतक रहा।
उनके साथी बल्लेबाज रहमत ने अपने वनडे करियर का 27वां और श्रीलंका के खिलाफ छठा अर्धशतक लगाया। वह 69 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके लगाए।
इब्राहिम और रहमत की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की।
हसरंगा
हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हसरंगा ने अपने 6.5 ओवर में 27 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनकी फिरकी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा।
उन्होंने रहमत (63), हशमतुल्लाह शहीदी (9), मोहम्मद नबी (1) और गुलबदीन नैब (0) के विकेट लिए।
हसरंगा का अफगानिस्तान टीम के खिलाफ यह 7वां ही वनडे मुकाबला है। इस दौरान वह 18.73 की औसत और 4.67 की औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं। इस टीम के खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।