श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: रहमत शाह ने जड़ा 27वां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहमत शाह ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (63) खेली। यह उनके वनडे करियर का 27वां और श्रीलंका के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 56 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही अफगान टीम को बेहतर शुरुआत मिली, लेकिन बाद में टीम लड़खड़ा गई और मैच हार गई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही रहमत की पारी और साझेदारी?
अफगानिस्तान को 31 रन के कुल स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज (8) के रूप में पहला झटका लगाने के बाद रहमत मैदान पर उतरे थे। उन्होंने स्थिति को समझते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने पारी में 91.30 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 63 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 शानदार चौके भी जड़े। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान (54) के साथ 97 रन अहम साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है रहमत का वनडे करियर?
रहमत ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज मार्च 2013 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 108 मैच की 104 पारियों में 36.59 की औसत और 71.33 की स्ट्राइक रेट से 3,659 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका इस प्रारूप में उच्चतम स्कोर 114 रन का रहा है। इसी तरह वह 29 पारियों में 15 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।
अफगानिस्तान को 155 रन से झेलनी पड़ी हार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 36 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। उनके बाद कुसल मेंडिस (61), सदीरा समरविक्रमा (52), चरिथ असलंका (97*) और जेनिथ लियानाज (50) ने अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। जवाब में अफगानिस्तान से जादरान और रहमत को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 153 पर ढेर हो गई। श्रीलंका से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।