Page Loader
SRH बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
शनिवार को आमने-सामने होंगी हैदराबाद और पंजाब

SRH बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Sep 24, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है। SRH की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से शिकस्त मिली है। दूसरी तरफ PBKS को भी अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) से हार मिली है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है हैदराबाद

पिछले मैच में SRH के बल्लेबाजों ने निराश किया है। डेविड वार्नर, केन विलियमसन और मनीष पांडे जैसे बड़े अनुभवी खिलाड़ियों ने भी खराब बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ गेंदबाज भी महंगे साबित हुए। SRH अपनी गेंदबाजी में संदीप शर्मा के स्थान पर सिद्धार्थ कौल के रूप में एक बदलाव कर सकती है। संभावित एकादश: वार्नर, रिद्धिमान (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), पांडे, होल्डर, समद, जाधव, राशिद, भुवनेश्वर, सिद्धार्थ और खलील।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

पिछले मैच में पंजाब दो रनों से हार गई थी। दूसरे चरण के लिए टीम में शामिल किए आदिल रशीद महंगे साबित हुए थे। उन्होंने तीन ओवरों में 35 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। दूसरी तरफ राहुल और मयंक की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम ने निराश किया। नजदीकी अंतर से हारने वाली पंजाब बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), मयंक, पूरन, मार्करम, हूडा, रशीद, पोरेल, ऐलन, अर्शदीप, शमी और हरप्रीत।

टीम अपडेट

मुश्किल में घिरी है हैदराबाद की टीम

तेज गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनके करीबी संपर्क होने के कारण विजय शंकर को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं अब जॉनी बेयरेस्टो के विकल्प के रूप में साइन किए गए कैरेबियन ऑलराउंडर शेर्फेन रदरफोर्ड भी स्वदेश लौट गए हैं। दरअसल, रदरफोर्ड के पिता का निधन हुआ है, जिस कारण उन्होंने बॉयो-बबल छोड़ा है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: केन विलियमसन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल (उपकप्तान) और अब्दुल समद। ऑलराउंडर: जैसन होल्डर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, राशिद खान और मोहम्मद शमी। PBKS और SRH के बीच होने वाला यह मैच 25 सितंबर (शनिवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।