SRH बनाम LSG: प्रेरक मांकड़ ने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी (64*) खेली है। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 35 गेंदों में पूरा कर लिया। उनकी इस शानदार पारी के सहयोग से LSG ने मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली। आइए उनके प्रदर्शन और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रेरक ने खेली दर्शनीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब LSG ने 12 के कुल स्कोर पर काइल मायर्स (2) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, तब प्रेरक बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए मार्कस स्टोइनिस (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन और निकोलस पूरन (44*) के साथ 58 रनों की अटूट साझेदारी की। उन्होंने 45 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
कैसा रहा है प्रेरक का IPL करियर?
प्रेरक ने 22 मई, 2022 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ही अपना IPL डेब्यू किया था। इस लीग में अब तक उन्होंने केवल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 147.83 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बना लिए हैं। इसमें आज बनाया एकमात्र अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने इस सीजन में अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था।
LSG ने दर्ज की छठी जीत
IPL 2023 के 58वें मैच में LSG ने को 7 विकेट से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट में नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में LSG ने प्रेरक मांकड़ (64*) और निकोलस पूरन (44*) की पारियों की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 40 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।