IPL 2023: LSG ने SRH को हराकर दर्ज की अपनी छठी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/6 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG ने प्रेरक मांकड़ (64*) और निकोलस पूरन (44*) की पारियों की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले खेलते हुए SRH ने पॉवरप्ले के बाद 56/2 का स्कोर बनाया। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन (47) और अब्दुल समद (37*) ने 40 गेंदों में 58 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में LSG की धीमी शुरुआत रही और पॉवरप्ले के बाद उन्होंने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए। इसके बाद स्टोइनिस (40), मांकड़ (64*) और पूरन (44*) ने उपयोगी पारियां खेलकर जीत दिला दी।
अपने दूसरे अर्धशतक से चूके क्लासेन
क्लासेन ने मौजूदा सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। वह अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए। मौजूदा सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 43.67 की औसत और 180.69 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बना लिए हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने 29.82 की औसत से 328 रन बनाए हैं।
समद-क्लासेन ने SRH से छठे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
समद ने क्लासेन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की। यह IPL में SRH की ओर से छठे विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इस जोड़ी ने वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड की साझेदारी की बराबरी की है, जिन्होंने IPL के पिछले सीजन के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 58 रन की भागीदारी की थी।
प्रेरक मांकड़ ने लगाया पहला अर्धशतक
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मांकड़ ने शुरुआत में संभली हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने क्रीज पर टिक जाने के बाद रन गति में इजाफा किया और 35 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 73 रन की साझेदारी की। उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। स्टोइनिस ने 25 गेंद में 40 रन की उपयोगी पारी खेली।
पूरन ने खेली मैच जिताऊ पारी
जब लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG ने 127 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, तब पूरन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा की गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर अच्छी लय के संकेत दे दिए थे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मांकड़ के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। कैरेबियाई बल्लेबाज ने 13 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
अभिषेक शर्मा ने अपने 1 ओवर में दिए 5 छक्के
SRH के अभिषेक के एक ओवर में पूरन और स्टोइनिस ने मिलकर कुल 5 छक्के लगाए। अभिषेक अब IPL में 1 ओवर में पांच छक्के खाने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यश दयाल (बनाम KKR, 2023), शिवम मावी (बनाम LSG, 2022), हर्षल पटेल (बनाम CSK, 2021), शेल्डन कॉटरेल (बनाम RR, 2020) और राहुल शर्मा (बनाम RCB, 2012) अपने-अपने 1 ओवर के दौरान 5 छक्के दे चुके हैं।
चौथे स्थान पर पहुंची LSG
इस जीत के साथ अब LSG की टीम 13 अंको के साथ (+0.309) चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर अपनी सातवीं हार झेलने वाली SRH नौवें स्थान पर बनी हुई है। GT की टीम 16 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
इस खबर को शेयर करें