सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: पंजाब की टीम का ऐलान, BCCI ने युवराज को नहीं दी इजाजत
अगले महीने 10 जनवरी से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें मनदीप सिंह को कप्तान बनाया गया है। पंजाब की 20 सदस्यीय टीम में युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है। दरअसल, युवराज ने BCCI से घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मांगी थी, जिसे बोर्ड ने नामंजूर कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पंजाब के संभावित खिलाड़ियों में शामिल थे युवराज
पिछले साल 10 जून, 2019 को युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह ग्लोबल टी-20 कनाडा खेल चुके हैं। विदेशी लीग में हिस्सा लेने के बाद ऐसे में BCCI ने उनके दोबारा से घरेलू क्रिकेट में खेलने की अर्जी को नामंजूर कर दिया। बता दें हाल ही में युवराज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तैयारी करते हुए नजर आए थे। उन्हें पंजाब के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था।
गुरकीरत करेंगे उपकप्तानी
मनदीप को कप्तान और गुरकीरत सिंह मान को पंजाब की टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बरिंदर सिंह सरन की 20 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। टीम में बल्लेबाज रोहन मरवाहा के रूप में नया चेहरा शामिल किया गया है। पंजाब की टीम एलीट ग्रुप A में जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, रेलवे और त्रिपुरा के साथ शामिल है, जिसके सभी लीग मुकाबले बेंगलुरु में होंगे। लीग मुकाबलों के लिए पंजाब की टीम 2 जनवरी को बेंगलुरु पहुंचेगी।
पंजाब की 20 सदस्यीय टीम
मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत मान (उप-कप्तान), रोहन मारवाह, अभिनव शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, संदीप शर्मा, करण कैला, मयंक मारकंडे, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, बलतेज धांडा, कृशन और गीतांश खेरा।
पंजाब अपना पहला मैच 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलेगी
पंजाब की टीम में अभिषेक शर्मा, मयंक मारकंडे और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मनप्रीत सिंह और गुरकीरत मान जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे। पंजाब अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद 12 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ टीम अपना दूसरा लीग मैच खेलेगी। पिछले सीजन में पंजाब क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी।
मोटेरा स्टेडियम में होंगे सभी नॉकऑउट मुकाबले
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का आगाज कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच 10 जनवरी को होने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इसके सभी नॉकऑउट मुकाबले 26 से 31 जनवरी तक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।