भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, अनकैप्ड स्टब्स को मिला मौका
आगामी जून में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया है। तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम में रीजा हेंड्रिक्स और एनरिक नोर्खिया की वापसी हुई है। इनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका मिला है। बता दें स्टब्स ने हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया था।
ऐसा रहा है स्टब्स का करियर
स्टब्स ने अब तक 18 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 36.14 की उम्दा औसत और 156.17 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 80* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका-A की ओर से खेलते हुए टी-20 मुकाबलों में जिम्बाब्वे इलेवन के खिलाफ 39* और 17* के स्कोर किए। स्टब्स ने 11 लिस्ट-A मैचों में 275 रन बनाए हैं।
टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को येंसन।
IPL खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को मिला मौका
इस समय IPL में हिस्सा ले रहे ज्यादातर खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। पिछले कुछ समय से चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके नोर्खिया की वापसी हुई है। वह फिलहाल IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पार्नेल को लगभग पांच साल बाद टी-20 टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था।
09 जून से शुरु होगी टी-20 सीरीज
जून की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। IPL समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिलेगा और 09 जून को उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसके बाद 12, 14, 17 और 19 जून को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाने हैं। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमशः दिल्ली, कटक, वाइजैक, राजकोट और बैंगलोर में होने हैं।