दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले से लगी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए नोर्खिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होने वाली है और इससे पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्खिया पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने मंगलवार को बताया कि पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण नोर्खिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
पहले से लगी चोट के कारण बाहर हुए हैं नोर्खिया
CSA ने अपने बयान में बताया कि नोर्खिया पहले से लगी चोट से अब तक उबर नहीं सके हैं और इसी कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आगे बताया गया, "उम्मीद के हिसाब से उन्हें टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए जितना फिट होना चाहिए था वह अब तक उतने फिट नहीं हो सके हैं। वह अपनी रिकवरी के बारे में सलाह लेने के लिए विशेषज्ञों के संपर्क में हैं।"
अब टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर, टेंबा बवुमा, क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, सारेल एर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी न्गीदी, ऐइडन मार्करम, वियान मूल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसेन, काइल वीरेन, मार्को जेंसन, ग्लेंटन स्टूर्मान, प्रेनेलान सुब्रायेन, सिसांदा मगाला, रयान रिकेल्टन और डूएने ओलिविएर।
पिछले दो सालों से लगातार अच्छा रहा है नोर्खिया का प्रदर्शन
28 साल के नोर्खिया ने पिछले दो साल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कगीसो रबाडा के फॉर्म में नहीं होने पर उनको अच्छे से कवर किया है। रबाडा ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें से पांच उन्होंने इसी साल खेले हैं। आखिरी बार जून में वह वेस्टइंडीज में टेस्ट खेलते दिखे थे। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से जीती थी और नोर्खिया ने आठ विकेट हासिल किए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। दरअसल, डिकॉक की पत्नी साशा के जनवरी की शुरुआत में मां बनने की उम्मीद है, जिस कारण से उनके टेस्ट नहीं खेल पाने की संभावना है।
ओलिविएर को मिल सकता है नोर्खिया के बाहर होने का फायदा
नोर्खिया के बाहर होने का फायदा डुएन्ने ओलिविएर को मिल सकता है जो आखिरी बार 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच खेले थे। ओलिविएर ने कोलपैक डील साइन कर लिया था, लेकिन इसकी समाप्ति के बाद वह वापस दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं। इस सीजन चार फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 11.14 की अदभुत औसत के साथ 28 विकेट लिए हैं। ओलिविएर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। बीते सोमवार को साफ हो गया था कि टेस्ट के अलावा वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही वनडे सीरीज शुरु होनी है।