Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 16 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 15, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 16 मार्च को खेला जाना है। मेजबान प्रोटियाज टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता था और अब वह इस लय को वनडे प्रारूप में भी बरकरार रखने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, उनके लिए दक्षिण अफ्रीका में कठिन चुनौती रहने वाली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

दक्षिण अफ्रीका 

वनडे सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है दक्षिण अफ्रीका

डेविड मिलर और एडेन मार्करम समेत कई प्रमुख खिलाड़ी शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम उतर सकती है। वनडे सीरीज के लिए वेन पार्नेल और तबरेज शम्सी को दक्षिण अफ्रीकी टीम में जोड़ा जा चुका है। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, टोनी डी जोरजी, रेयान रिकेल्टन, ब्योर्न फोर्टुइन, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।

वेस्टइंडीज 

होप की कप्तानी में चुनौती पेश करना चाहेगा वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में अपने नए कप्तान शाई होप के नेतृत्व में चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी। वह अपनी टीम से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे। संभावित एकादश: शाई होप (कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल, रोमारियो शेफर्ड और शमराह ब्रूक्स।

हेड-टू-हेड 

दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमें वनडे मैचों में अब तक 62 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से 44 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है, जबकि 15 में वेस्टइंडीज ने जीत का स्वाद चखा है। इस बीच 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सका और 1 मैच टाई भी रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर खेलते हुए कैरेबियाई टीम के खिलाफ 20 वनडे जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

मेजबान कप्तान बावुमा ने अब तक 23 वनडे में 45.50 की औसत से 910 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। होल्डर ने अपने वनडे करियर में 36.30 की औसत के साथ 131 वनडे मैचों में 153 विकेट ले लिए हैं। उनके पास मेल्कम मार्शल (157) की बराबरी करने का मौका होगा। अलजारी जोसेफ ने अब तक 87 विकेट ले लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मार्लोन सैमुअल्स (89) को पीछे छोड़ सकते हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो  

विकेटकीपर: निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और शाई होप। बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, तेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर डूसन (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: काइल मेयर्स और जेसन होल्डर। गेंदबाज: अलजारी जोसेफ, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी। वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 16 मार्च को ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 4:30 बजे से फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।