
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना है।
मेजबान प्रोटियाज टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता था और अब वह इस लय को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगी।
पहले वनडे में बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। अब सीरीज में 2 मैच बचे हुए हैं।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
युवा खिलाड़ियों को मौका देगा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते नजर आएगी। डेविड मिलर और एडेन मार्करम समेत कई प्रमुख खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वनडे सीरीज के लिए वेन पार्नेल और तबरेज शम्सी को दक्षिण अफ्रीकी टीम में जोड़ा जा चुका है।
संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, टोनी डी जोरजी, रेयान रिकेल्टन, ब्योर्न फोर्टुइन, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
वेस्टइंडीज
होप पहली बार करेंगे वेस्टइंडीज की कप्तानी
वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में नए कप्तान के साथ नजर आएगी। शाई होप टीम के कप्तान होंगे।
वह वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। टीम में जेसन होल्डर भी हैं। जिनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: शाई होप (कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल, रोमारियो शेफर्ड और शमराह ब्रूक्स।
आंकड़े
दोनों टीमों के बीच कैसे रहे हैं आंकड़े?
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 62 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 44 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 15 में वेस्टइंडीज टीम ने जीत अपने नाम की है।
इस बीच 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सका और 1 मैच टाई भी रहा है।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर खेलते हुए कैरेबियाई टीम के खिलाफ 20 वनडे जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और शाई होप।
बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, तेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर डूसन (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: काइल मेयर्स और जेसन होल्डर।
गेंदबाज: अलजारी जोसेफ, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 16 मार्च को ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 4:30 बजे से फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।