दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 8 मार्च से जोहानसबर्ग में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। पहले टेस्ट को जीतकर आई हुई प्रोटियाज टीम सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करने के प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
अब तक हुई आपसी मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ प्रोटियाज टीम ने 21 टेस्ट जीते हैं जबकि 3 में हार का सामना किया है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। घर में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 13 टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया और सिर्फ 1 में हार झेली है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी चारों टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है।
एनरिक नोर्खिया हुए दूसरे टेस्ट से बाहर
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नोर्खिया का बाहर होना दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए झटका होगा। उन्होंने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 5 विकेट लिए थे। संभावित एकादश: दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सेनूरन मुथुसामी, मार्को जानसन, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी।
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज टीम
कप्तान कैग ब्रैथवेट और उनके सलामी जोड़ीदार तेजनारायण चंद्रपॉल पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके थे। कैरेबियाई टीम इस भरोसेमंद जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में केमार रोच और अल्जारी जोसेफ पर जिम्मेदारी होगी। संभावित एकादश: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, काइल मेयर्स, रोस्टन चेस, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज की ओर जर्मेन ब्लैकवुड ने 31.08 की औसत से 2,829 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में शेरविन कैंपबेल (2,882) और दिनेश रामदीन (2,898) को पीछे छोड़ सकते हैं। ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में 5,314 रन बनाए हुए हैं। वह रनों के मामले में मुशफिकुर रहीम (5,321) और जॉन राइट (5,334) से आगे निकल सकते हैं। ब्रैथवेट विदेशों में खेलते हुए 2,500 रन भी पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोशुआ दा सिल्वा और हेनरी क्लासेन। बल्लेबाज: डीन एल्गर, क्रैग ब्रैथवेट, एडेन मार्कराम (कप्तान) और तेजनारायण चंद्रपॉल। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और मार्को जानसन। गेंदबाज: कगिसो रबाडा (उपकप्तान), अल्जारी जोसेफ और केमार रोच। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 8 मार्च (बुधवार) को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।