
दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए एनरिक नोर्खिया
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पहले टेस्ट के दौरान उनके ग्रोइन में हल्की परेशानी आई थी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है।
उन्होंने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी झटके थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
चोट
चोट ज्यादा गंभीर नहीं
नोर्खिया की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उनकी जगह टीम का हिस्सा कौन होगा, इसका ऐलान नहीं किया गया है।
दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से जोहानसबर्ग में खेला जाना है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है।
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 87 रन से जीत मिली थी। नोर्खिया के अलावा टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे।
करियर
कैसा रहा है नोर्खिया का टेस्ट करियर?
नोर्खिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 32 पारियों में 26.71 की औसत के साथ 70 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथी बार उन्होंने टेस्ट की एक पारी में कम से कम 5 विकेट झटके थे।
टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट रहा है। नोर्खिया ने 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है नोर्खिया का प्रदर्शन?
नोर्खिया वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 6 पारी में उन्होंने 17.21 की औसत से 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
कैरेबियाई टीम के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट में पहली बार 5 विकेट लिए थे।
इसके अलावा वह इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वह टेस्ट की एक पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
शेड्यूल
कब खेले जाएंगे अन्य मुकाबले?
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट मैच 8 मार्च से शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
वनडे सीरीज का आगाज 16 मार्च से होगा। दूसरा मुकाबला 18 मार्च और तीसरा मैच 21 मार्च को खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 और तीसरा मुकाबला 28 मार्च को होगा।