दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे। हेनरिक क्लासेन 43 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं। आइए दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पारी में शानदार शुरुआत
मेजबान प्रोटियाज टीम की ओर से पहले विकेट के लिए डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने 106 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी निभाई। इस बीच एल्गर 54 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीद दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 116 रनों की दमदार साझेदारी हुई। कप्तान तेम्बा बावुमा 3 चौकों की मदद से 64 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए।
मार्करम 7वें टेस्ट शतक से चूके
28 साल के मार्करम इस मुकाबले में केवल 4 रन से अपना 7वां टेस्ट शतक जमाने से चूक गए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 69.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 96 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए। मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 34 टेस्ट मैचों में 35.59 की औसत और 58.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,171 रन बनाए हैं।
जॉर्जी ने खेली टेस्ट करियर की अपनी सबसे बड़ी पारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी पर उतरे जॉर्जी ने मार्करम के साथ 116 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती दी। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन कुछ देर बाद मार्करम आउट हो गए। ऐसे में उन्होंने बावुमा के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 85 रन के स्कोर पर वह मोती की गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह वह अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सका। यही कारण है कि अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहले 3 विकेटों के लिए अहम साझेदारियां कर स्कोर को 250 के करीब पहुंचा दिया। गुडाकेश मोती 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन इसके लिए उन्हें लगभग 4 की इकॉनमी से 75 रन खर्च करने पड़े। इसी तरह काइल मेयर्स ने 24 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता मिली।