केपटाउन टेस्ट: दूसरी पारी में भारत ने गंवाए दो विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 70 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के लिए विराट कोहली (14*) और चेतेश्वर पुजारा (9*) क्रीज पर बने हुए हैं। भारत की पहली पारी के 223 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा दिन।
दिन की दूसरी गेंद पर भारत को मिली सफलता, पीटरसन और डूसेन ने की अच्छी साझेदारी
पहले दिन के 17/1 के स्कोर पर दूसरा दिन शुरु करने वाली दक्षिण अफ्रीका को दिन की दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया था। 45 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन पीटरसन और रासी वान डर डूसेन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने उन्हें संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की।
पीटरसन के अलावा अन्य बल्लेबाज नहीं खेल सके बड़ी पारी
लंच के बाद भी युवा पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। 72 रनों की शानदार पारी खेलकर वह जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। टेंबा बवुमा ने भी 28 रनों का योगदान दिया। 179 के स्कोर पर पीटरसन के रूप में आठवां विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को कगीसो रबाडा (15) और डुएन्ने ओलिविएर (10*) ने 200 के पार पहुंचाने का काम किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टेंबा बवुमा का कैच लेते ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच भी पूरे किए। वह भारत के लिए टेस्ट में 100 या उससे अधिक कैच लेने वाले केवल छठे खिलाड़ी बने हैं।
पांच विकेट लेकर बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड
बुमराह ने 23.3 ओवर्स की गेंदबाजी में 42 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। यह सातवां मौका है जब उन्होंने एक टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। पहले 27 टेस्ट के बाद यह किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल हैं। कपिल देव और इरफान पठान ने भी पहले 27 टेस्ट के बाद सात फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
दूसरी पारी में भारत ने जल्दी गंवाए ओपनर्स के विकेट
पहली पारी में 13 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। 24 रन के स्कोर तक मयंक अग्रवाल (7) और केएल राहुल (10) दोनों वापस पवेलियन लौट चुके थे। छठे ओवर तक दो विकेट गिरने के बाद पुजारा और कप्तान कोहली ने 11.1 ओवर्स की बल्लेबाजी की और भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।