Page Loader
रजत पाटीदार को वनडे सीरीज के लिए मिला मौका, जानिए उनका सफर और आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुने गए पाटीदार (तस्वीर: एक्स/@RCBTweets)

रजत पाटीदार को वनडे सीरीज के लिए मिला मौका, जानिए उनका सफर और आंकड़े

Dec 01, 2023
10:38 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। बीते गुरुवार (30 नवंबर) को इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान किया है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रजत पाटीदार को भी चुना गया है। पाटीदार ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। आइए उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।

परिचय

8 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट से जुड़े थे पाटीदार

पाटीदार का जन्म 1 जून, 1993 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता व्यवसायी हैं, लेकिन पाटीदार ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। महज 8 साल की उम्र में उन्होंने क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके दादा ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराया था। एक गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट शुरू करने वाले पाटीदार अंडर-15 के दिनों में बल्लेबाज बन गए। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

घरेलू क्रिकेट

2015 में किया फर्स्ट-क्लास डेब्यू, जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब

2015 में पाटीदार ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया। रणजी ट्रॉफी 2021-22 का खिताब मध्य प्रदेश ने अपने नाम किया था। पहली बार मध्य प्रदेश को विजेता बनाने में पाटीदार की अहम भूमिका रही थी। उस सीजन में उन्होंने 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अब तक 52 फर्स्ट-क्लास मैचों में 45.72 की औसत से 3,795 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए।

लिस्ट-A

पाटीदार का कैसा रहा है लिस्ट-A करियर?

पाटीदार ने विजय हजारे ट्रॉफी 2015 में बड़ौदा के खिलाफ मैच के जरिए अपने लिस्ट-A करियर का आगाज किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 53 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अब तक 55 लिस्ट-A मैचों में 34.86 की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 1,813 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 158 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

IPL

IPL प्ले-ऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं पाटीदार

IPL 2022 में पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाकर अपनी छाप छोड़ी थी। वह IPL प्ले-ऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे। उन्होंने IPL में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 40.40 की औसत और 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। अपने टी-20 करियर में अब तक उन्होंने 37.27 की औसत और 148.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,640 रन अपने नाम किए हैं।

वनडे टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम

17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच होना है। 19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके अलावा इस दौरे पर भारत को टी-20 और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। वनडे टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।