दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होने वाली है। बॉक्सिंग-डे पर होने वाला सीरीज का पहला मैच वांडरर्स के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
इस मैच को लेकर दर्शकों के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है।
खाली स्टेडियम
ओमिक्रॉन के कारण खाली स्टेडियम में मैच कराने पर चल रही बात
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रान के मामले तेजी से बढ़ने के कारण क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) कोई खतरा नहीं लेना चाहती है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टेस्ट के लिए दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
वांडरर्स स्टेडियम ने भी ट्विटर पर इन रिपोर्ट्स को सही साबित किया है। स्टेडियम के हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि अब तक उन्हें टिकट से संबंधित कोई अपडेट नहीं मिली है।
जानकारी
फिलहाल दर्शकों को अनुमति मिलने पर है संदेह
ट्वीट में लिखा गया, "टिकट बेचने को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं मिली है। फिलहाल फैंस को आने की अनुमति मिलेगी अथवा नहीं यह साफ नहीं है। हम निश्चित समय में आगे की जानकारी देंगे।"
अभ्यास
18 दिसंबर से अभ्यास कर रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने 18 दिसंबर को ही सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला अभ्यास सत्र किया था। लगातार तीन दिन से भारतीय टीम पहले टेस्ट की तैयारी में लगी है। कप्तान विराट कोहली और हेडकोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
कोहली ने भी बल्लेबाजी का कड़ा अभ्यास किया है तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे सीनियर्स भी पसीना बहाते दिखे हैं।
केएल राहुल
राहुल होंगे दक्षिण अफ्रीका में उप-कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शनिवार को दिए अपने बयान में बताया था कि ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया है। राहुल ने चोटिल रोहित शर्मा की जगह ली है।
वह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गई घरेलू टी-20 सीरीज में भी उप-कप्तान नियुक्त किए गए थे। लिमिटेड ओवर्स में वह इस पद के स्थाई दावेदार माने जा रहे हैं।
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे कोहली
तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन कोहली ने इससे साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह वनडे में चयन के लिए हमेशा तैयार हैं।
कोहली ने सूत्रों के हवाले से खबर लिखने वालों को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि उनके और रोहित के बीच किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 39 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मुकाबले प्रोटियाज टीम ने जीते हैं। दूसरी तरफ भारत को 14 टेस्ट में जीत मिली है। इसके अलावा 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं।