LOADING...
पहला वनडे: टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी, वेंकटेश अय्यर को मिला मौका
राहुल की कप्तानी में खेलेगी भारतीय टीम (सौजन्य से: BCCI ट्विटर)

पहला वनडे: टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी, वेंकटेश अय्यर को मिला मौका

Jan 19, 2022
01:40 pm

क्या है खबर?

बोलैंड पार्क में शुरू हो रहे पहले वनडे में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें भारत ने अपना पिछला वनडे शिखर धवन की कप्तानी में (जुलाई 2021) खेला था। भारत से वेंकटेश अय्यर और दक्षिण अफ्रीका से मार्को जेन्सेन अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। इस मैच की प्लेइंग इलेवन और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल। दक्षिण अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

लगभग पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहली बार एक साथ वनडे मैच खेल रहे हैं। 150 विकेट ले चुके अश्विन ने आखिरी बार जून 2017 में वनडे मैच खेला था।

Advertisement

वर्कलोड

वनडे सीरीज से बाहर हुए रबाडा

कगीसो रबाडा भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले यह जानकारी दी है। टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रबाडा के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। रबाडा अभी आराम करने के बाद फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।

Advertisement

आमने-सामने

घर पर दक्षिण अफ्रीका का रहा है दबदबा

अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22 में प्रोटियाज टीम जीती है। वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत को प्रोटियाज धरती पर चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है।

प्रदर्शन

बोलैंड पार्क में ऐसा रहा है भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे में इस स्थान पर कभी नहीं भिड़े हैं। भारत ने यहां तीन वनडे मैच खेले हैं, दो बार जीते हैं (2001 में केन्या के खिलाफ और 2003 में नीदरलैंड के खिलाफ) जबकि एक मैच टाई (1997 में जिम्बाब्वे के खिलाफ) में समाप्त हुआ है। दक्षिण अफ्रीका ने यहां सात मैच खेले हैं और उनमें से छह में जीत हासिल की है। दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक वनडे रद्द हुआ था।

Advertisement