वनडे क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े कैसे रहे हैं?
सीनियर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वनडे टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। 35 वर्षीय अश्विन को लगभग पांच साल के बाद वनडे दल में शामिल किया गया है। टेस्ट में भारत के विशेषज्ञ स्पिनर रह चुके अश्विन ने आखिरी बार जून 2017 में वनडे मैच खेला था। उनके वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
चार साल बाद टी-20 क्रिकेट में खेले थे अश्विन
लगभग चार सालों के बाद अश्विन ने टी-20 विश्व कप में वापसी की थी और उसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों में खेलते हुए नजर आए थे। लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ भी अश्विन से काफी प्रभावित हैं। वहीं रविंद्र जडेजा चोटिल हैं और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन सबके कारण अश्विन की वनडे टीम में वापसी कराई गई है।
ऐसा रहा है अश्विन का वनडे करियर
अश्विन ने अपना वनडे डेब्यू 2010 में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ किया था। एक दशक से अधिक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 111 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अश्विन ने वनडे प्रारूप में 32.91 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट ले लिए हैं। साल 2015 में खेले गए ICC विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अश्विन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/25) किया था।
घरेलू वनडे में ज्यादा प्रभावी रहे हैं अश्विन
अश्विन ने 42 वनडे भारत में खेले हैं, जिसमें 30.87 की औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अश्विन ने 42 ही वनडे विपक्षी टीम के घर पर (अवे) खेले हैं, जिसमें 42.78 की औसत से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अश्विन ने 27 वनडे तटस्थ (न्यूट्रल) मैदानों में खेले हैं और इस दौरान 26.72 की औसत से 44 विकेट ले चुके हैं।
सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर
अश्विन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने आखिरी वनडे में यह उपलब्धि हासिल की, जो उनका 111वां मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में) था। उस मैच में अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। सबसे तेज 150 विकेटों तक पहुंचने वाले भारतीयों गेंदबाजों में वह अजित अगरकर (97), जहीर खान (103), अनिल कुंबले (106) और इरफान पठान (106) से पीछे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने 52.33 की खराब औसत और 5.09 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट लिए हैं। वहीं प्रोटियाज जमीं पर अश्विन ने चार वनडे में 5.76 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए हैं।