Page Loader
दूसरा टी-20: दक्षिण अफ्रीका को मिला 15 ओवर में 152 का लक्ष्य
रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा टी-20: दक्षिण अफ्रीका को मिला 15 ओवर में 152 का लक्ष्य

Dec 12, 2023
11:13 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। तभी बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। अब डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया है। भारत के लिए रिंकू सिंह सबसे अधिक 68* रन बनाने में कामयाब रहे।

बल्लेबाजी 

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी 

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0) आउट होकर चलते बने। इसके बाद 6 के स्कोर पर ही टीम को शुभमन गिल (0) के दूसरे में दूसरे झटका लग गया। तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (29) ने 49 रन जोड़े। चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार और रिंकू ने 48 गेंदों में 70 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा ने अंत में 19 रन की उपयोगी पारी खेली।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

यह दूसरा मौका है जब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ (रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे) 2016 में मीरपुर में ऐसा हो चुका है।

सूर्यकुमार 

सूर्यकुमार ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक 

शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे सूर्यकुमार ने टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 155.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। यह सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका इस प्रारूप में 5वां अर्धशतक रहा।

उपलब्धि

सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे 

सूर्यकुमार प्रोटियाज टीम के खिलाफ पारी का 15वां रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 59वें मुकाबले की 56वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (56 पारी) की बराबरी भी कर ली है। इस सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं जिन्होंने 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन के लिए 58 पारियां खेली थीं।

रिपोर्ट

रिंकू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला अर्धशतक 

युवा बल्लेबाज रिंकू ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजों आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। मंगलवार को उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में 174.36 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों में 68* रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी जमाए। शुरुआत में उन्होंने कुछ जोखिम भरे शॉट खेले, लेकिन मैदान पर जमने के बाद पारी को संवारा।