दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला टेस्ट: सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 26 दिसंबर को भिड़ेगी।
इस मैच के साथ ही प्रोटियाज टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
सीरीज का पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैदान मेजबान टीम के लिए अच्छा साबित हुआ है।
आइए इस टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
सेंचुरियन की पिच टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। इसे दक्षिण अफ्रीका की सबसे तेज पिचों में से एक माना जाता है।
यहां के अतिरिक्त उछाल में समानता मिलती है, जिसके चलते क्रीज पर टिक जाने के बाद बल्लेबाज रन बटोर सकते हैं। यहां स्पिन गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ता है।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 330 रन है। यहां किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सर्वोच्च लक्ष्य 249 रन है।
मौसम
क्या मैच में देखने को मिलेगा बारिश का खलल?
मैच के शुरुआती दिन (26 दिसंबर) के लगातार बारिश से प्रभावित होने की आशंका है। दूसरे दिन आसमान साफ रहने की संभावना है।
तीसरे दिन के पहले सत्र में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, आखिरी 2 सत्र में मौसम साफ रह सकता है।
मैच के चौथे और 5वें दिन बारिश संभावित रूप से खेल में बाधा डालेगी। ऐसा अनुमान है कि इन दोनों दिनों में 60 प्रतिशत वर्षा होगी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
आंकड़े
सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम से जुड़े अहम आंकड़े
सुपरस्पोर्ट पार्क में इतिहास का पहला टेस्ट 1995 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।
यहां पर अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर मेजबान टीम (621 रन बनाम श्रीलंका, 2020) के नाम पर है। सबसे कम स्कोर इंग्लैंड (101) के नाम दर्ज है।
प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका को खूब रास आता है ये मैदान
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें से 22 में जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त (ड्रॉ-3) झेली है।
भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 2 में शिकस्त झेली है और सिर्फ 1 टेस्ट जीतने में सफलता हासिल की है।
भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क में अपना पिछला टेस्ट 2021 में खेला था, जिसे 113 रन से जीता था।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
इस मैदान पर डीन एल्गर ने 15 पारियों में 487 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने 55.00 की औसत से 385 रन बनाए हैं।
यहां पर विराट कोहली ने 4 पारियों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने 4 पारियों में 40.00 की औसत से 160 रन बनाए हैं।
कगिसो रबाडा ने यहां पर सिर्फ 7 मैचों में ही 50 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी औसत 17.32 की रही है।