दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला टेस्ट: सेंचुरियन में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसमें भारत की नजर वहां पहली बार सीरीज जीत दर्ज करने पर होगी।
इस मुकाबले के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में प्रोटियाज टीम का अभियान भी शुरू हो जाएगा।
सीरीज का पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
अब तक कुल 28 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है सुपरस्पोर्ट पार्क
सुपरस्पोर्ट पार्क में इतिहास का पहला टेस्ट 1995 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।
यहां पर अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर मेजबान टीम (621 रन बनाम श्रीलंका, 2020) के नाम पर है। सबसे कम स्कोर इंग्लैंड (101) के नाम दर्ज है।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं यहां कुल 22 टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें से 22 में जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त (ड्रॉ-3) झेली है।
भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 2 में शिकस्त झेली है और सिर्फ 1 टेस्ट जीतने में सफलता हासिल की है।
भारत ने यहां पर अपना पिछला टेस्ट 2021 में खेला था, जिसे 113 रन से जीता था।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस मैदान पर सर्वाधिक रन हाशिम अमला ने बनाए हैं। इस पूर्व दिग्गज ने 75.33 की औसत से 13 टेस्ट में 1,356 रन बनाए हैं।
मौजूदा टीम से डीन एल्गर ने 15 पारियों में 487 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने 55.00 की औसत से 385 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने 4 पारियों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने 4 पारियों में 40.00 की औसत से 160 रन बनाए हैं।
जानकारी
इस मैदान पर 3 बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
इस मैदान पर 3 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। कोहली और राहुल के अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर यहां पर शतकीय पारी खेल चुके हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट डेल स्टेन ने लिए हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यहां 10 मैचों में 17.94 की औसत से 59 विकेट लिए हैं।
कगिसो रबाडा ने यहां पर सिर्फ 7 मैचों में ही 50 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी औसत 17.32 की रही है।
भारत से मोहम्मद शमी ने यहां पर 2 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
मौजूदा भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट लिए हैं।