Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हुए येनसन, महाराज रहेंगे उपलब्ध
पहले टी-20 मैच में खेले थे येनसन (तस्वीर:X/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हुए येनसन, महाराज रहेंगे उपलब्ध

Sep 01, 2023
05:12 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्को येनसन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। वह अपनी बहन की शादी में हिस्सा लेंगे, जिसके चलते उन्होंने दूसरे और तीसरे टी-20 मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया है। दूसरी तरफ अनुभवी स्पिनर केशव महाराज अब टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध होंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

येनसन 

पहले टी-20 में खेले थे येनसन

येनसन ने बीते गुरुवार (30 अगस्त) को खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में हिस्सा लिया था। गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 11.25 की इकॉनमी रेट से 45 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। बल्लेबाजी में उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन बनाए थे। मौजूदा टी-20 सीरीज के बाद 7 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जानी है और वह सम्भवतः इसमें खेलते हुए नजर आएंगे।

महाराज 

दूसरे टी-20 से उपलब्ध रहेंगे महाराज  

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने बयान जारी करके जानकारी दी है कि महाराज दूसरे टी-20 मैच से उपलब्ध रहेंगे। CSA ने बताया है कि अनुभवी स्पिनर ने 50 ओवर के अभ्यास मैच में हिस्सा भी लेकर अपनी फिटनेस हासिल की थी। इसी साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान महाराज चोटिल हो गए थे और तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं।

मगला 

चोटिल मगला भी दूसरे टी-20 मैच से हुए बाहर 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिसंडा मगला भी दूसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। CSA ने कहा कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान असुविधा महसूस हुई और बाद के स्कैन से स्पष्ट हुआ कि वह दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह तीसरे टी-20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर अब तक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। बता दें कि मगला को सीरीज के पहले टी-20 में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था।

लेखा-जोखा 

फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है दक्षिण अफ्रीकी टी-20 

सीरीज के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रन से करारी शिकस्त देते हुए बढ़त हासिल की थी। डरबन में खेले गए मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 92* रन की पारी खेली थी। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में प्रोटियाज टीम महज 115 रन पर ही ढेर हो गई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

अब तक दोनों टीमें कुल 10 टी-20 सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 6 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सिर्फ 3 सीरीज ही अपने नाम कर सकी है। इसके अलावा 1 सीरीज बराबर रही है।

पोल

क्या दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर पाएगी?